उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में प्रदेश के निजी बस ऑपरेटरों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की है। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के निजी बस ऑपरेटरों के हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय ले रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य में निजी बस संचालकों के लिए 234 रूट और टैम्पो ट्रैवलर्स के लिए 100 से अधिक नए रूट संचालित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ई-बसों, ई-ट्रकों और ई-टैक्सी की खरीद पर 50 प्रतिशत सबसिडी प्रदान कर रही है। सरकार द्वारा 26 मार्गों पर ई-बसों से संचालन की अनुमति शीघ्र प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन बसों के लिए चार्जिंग सुविधा भी प्रदान की जाएगी। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी बस ऑपरेटरों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में नियमों के अनुरूप रूट परमिट दिए जाएंगे और टैक्सियों के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा रूट परमिट जारी किए जाएंगे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश के राजस्व में वृद्धि करने के लिए निरंतर प्रयासरत है और परिवहन विभाग द्वारा वीआईपी नंबरों की बिक्री से छह करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित हुआ है और भविष्य में इसमें बढ़ोतरी होने की संभावना है। प्रदेश के निजी बस ऑपरेटरों के अध्यक्ष राजेश पराशर ने इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधान सचिव परिवहन आरडी नजीम, निदेशक परिवहन अनुपम कश्यप, प्रदेश के निजी बस ऑपरेटरों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।