देश में राजमार्गों के निर्माण को नई गति मिल सकती है। इसके लिए सरकार 20 लाख करोड़ रुपये की नई योजना पर काम कर रही है। सरकार की नई रणनीति विजन 2047 योजना के करीब है। जिसके तहत सरकार 50 हजार किलोमीटर राजमार्ग बनाना चाहती है, जिसमें करीब 30 से 35 हजार किलोमीटर फेंस्ड-ऑफ एक्सप्रेसवे शामिल होंगे। इसके लिए नए रोड अलाइनमेंट की पहचान की जा रही है और ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के पूरा होने पर डीपीआर तैयार की जा रही हैं। मंत्रालय नई योजना को जल्दी ही मंजूरी के लिए कैबिनेट के सामने पेश कर सकता है।