राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों का एलान कर दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है।
राजस्थान में पहली बार विधानसभा चुनाव में पात्र मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा मिलेगी। 18.05 लाख मतदाताओं को घर बैठकर वोट डालने की सुविधा दी जाएगी। 80 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं को भी को भी यह सुविधा दी जाएगी।
पात्र मतदाता यदि इस सुविधा का चयन करना चाहते हैं तो उन्हें चुनाव अधिसूचना जारी होने के पांच दिवस के भीतर बीएलओ द्वारा दिए गए 12-डी फॉर्म को भरकर बी.एल.ओ. को देना होगा और होम वोटिंग वाले इन मतदाताओं की सूची पार्टियों को भी दी जाएगी। बता दें कि प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक आयु के 11 लाख 76 हजार 85 मतदाता हैं तो वहीं विशेष योग्यजन के रूप में पांच लाख 60 हजार 876 मतदाता पंजीकृत हैं।