किशोर कुमार की आज पुण्यतिथि है. उनका निधन 13 अक्टूबर 1987 को 58 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हुआ. इस दिन उनके बड़े भाई किशोर कुमार का 76वां जन्मदिन था. अशोक कुमार ही उन्हें फिल्मों में लेकर आए थे. किशोर कुमार ने अपनी गायकी के साथ-साथ अपनी एक्टिंग के साथ लोगों को काफी प्रभावित किया. आज भी उनके गानों को बड़े चाव से सुना जाता है. किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर पर उनकी लाइफ से जुड़ा एक बेहद जरूरी और अनसुना किस्सा बता रहे हैं.
किशोर कुमार ने अपने करियर में सभी भाषाओं को मिलाकर 1500 से ज्यादा गाने गाए थे. किशोर कुमार उन सिंगर्स में से एक हैं जिन्होंने कभी संगीत की ट्रेनिंग नहीं ली थी, उन्होंने साल 1946 में फिल्म शिकारी से डेब्यू किया था. आभास गांगुली यानि किशोर कुमार को म्यूजिक डायरेक्टर एस.डी बर्मन ने ब्रेक दिया था. बीबीसी से बातचीत में किशोर कुमार ने बताया कि वह अपने भाई अशोक कुमार के जरिए एस.डी.बर्मन से मिले थे. अशोक कुमार ने कहा था कि उनका भाई भी थोड़ा-थोड़ा गा लेता है. मैंने एसडी बर्मन को उनका ही गाया एक बंगाली गाना सुनाया था. मेरा गाना सुनकर सचिन दा बोले कि तुम मुझे कॉपी कर रहा है. मैं इसे निश्चय ही गाने का मौका दूंगा.
70 और 80 के दशक में किशोर कुमार सबसे महंगे सिंगर थे, उन्होंने उस वक्त के सभी बड़े कलाकारों के लिए अपनी आवाज दी. खासकर राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के लिए उनकी आवाज बेहद पसंद की जाती थी. राजेश खन्ना को सुपरस्टार बनाने में किशोर का बड़ा योगदान माना जाता है.