आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला गया है. लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से हरा दिया है. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 312 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए कंगारू टीम 40.5 ओवरों में 177 रनों पर पैक हो गई है.
मौजूदा वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की यह लगातार दूसरी जीत रही है. इससे पहले उसने वर्ल्ड कप अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 102 रनों मात दी थी. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार दूसरी पराजय रही. ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मैच में भारत के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की यह रनों के हिसाब से सबसे बड़ी हार है.
टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसने पावरप्ले में तीन विकेट गंवाए. सबसे पहले मिचेल मार्श को मार्को जानसेन ने टेम्बा बावुमा के हाथों कैच आउट कराया है. फिर डेविड वॉर्नर भी 13 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन चल दिए. वॉर्नर को लुंगी एनगिडी ने चलता किया. स्टीव स्मिथ भी 19 रन बनाकर कगिसो रबाडा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए है.
ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स गिरने का सिलसिला जारी रहा. जोश इंग्लिस और मार्कस स्टोइनिस को कगिसो रबाडा ने आउट किया. वहीं मैक्सवेल केशव महाराज की फिरकी में फंस गए. 70 रनों पर छह विकेट गिरने के बाद मार्नस लाबुशेन और मिचेल स्टार्क ने मिलकर 69 रनों की पार्टनरशिप करके ऑस्ट्रेलिया को 150 रन के करीब पहुंचाया.
मार्को जानसेन ने मिचेल स्टार्क को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा है. स्टार्क ने तीन चौके की मदद से 51 गेंदों पर 27 रन बनाए है. स्टार्क के बाद मार्नस लाबुशेन भी केशव महाराज की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे है. यहां से साउथ अफ्रीका के जीत आसान हो गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 46 रन (74 गेंद, तीन चौके) बनाए है. साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने तीन विकेट चटकाए. वहीं मार्को जानसेन, तबरेज शम्सी और केशव महाराज को दो-दो विकेट मिला है.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका ने सात विकेट पर 311 रन बनाए है. क्विंटन डिकॉक ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और पांच छक्के शामिल रहे है. डिकॉक का मौजूदा वर्ल्ड कप में यह लगातार दूसरा शतक रहा है. एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसेन ने भी कंगारू गेंदबाजों की खबर ली है. मार्करम ने सात चौके और एक छक्के की मदद से 44 गेंदों पर 56 रन बनाए है. वहीं जानसेन ने 22 गेंदों पर 26 और क्लासेन ने 29 (27 गेंद, 3 चौके) रन बनाए है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया है.