आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा अंदाज में हराया था और दूसरे मैच में भी टीम इंडिया ने ये काम जारी रखा है. इस बार उसने अफगानिस्तान के खिलाफ दमदार खेल दिखाते हुए एकतरफा जीत हासिल की है. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चला, जिन्होंने तूफानी अंदाज में शतक लगाते हुए टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई. भारतीय टीम को अपना तीसरा मैच 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में खेलना है.
मैच में 273 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित और ईशान किशन ने धांसू शुरुआत दी. दोनों के बीच 156 रनों की साझेदारी हुई. ईशान 47 रन बनाकर आउट हुए. मगर रोहित ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी. कप्तान रोहित शर्मा 84 गेंदों पर 131 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 16 चौके लगाए.
रोहित की पारी के बदौलत भारतीय टीम ने 35 ओवरों में ही 2 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. अफगानिस्तान टीम के लिए कोई भी गेंदबाज अपना असर नहीं छोड़ सका. स्टार स्पिनर राशिद खान ने अपनी छाप छोड़ी, लेकिन वो भी मैच नहीं बचा सके. राशिद ने 2 विकेट झटके.
मैच में अपनी इस पारी के बदौलत रोहित शर्मा ने शतक, छक्के और रनों जैसे कई सारे रिकॉर्ड बना डाले. रोहित इंटनरेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर भी बन गए हैं. साथ ही रोहित वनडे वर्ल्ड कप में भी सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
भारतीय कप्तान रोहित ने एक मैच में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए. वो वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 7 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर (6) का रिकॉर्ड तोड़ा है. साथ ही रोहित वर्ल्ड कप में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित और डेविड वॉर्नर ने बराबर 19 पारियों में हजार रन बनाए.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर अफगानिस्तानी टीम ने पहले बैटिंग की और 8 विकेट गंवाकर 272 रन बनाए. कप्तान हशमतुल्ला शाहिदी ने शानदार 80 रनों की पारी खेली. जबकि अजमतुल्लाह उमरजई ने 62 रन बनाए. भारत के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 39 रन देकर 4 विकेट झटके. हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट मिले. कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को 1-1 सफलता मिली.
भारत और अफगानिस्तान की टीमें 4 बार वनडे में आपस में भिड़ी हैं. तीन बार भारत को जीत मिली है, एक मैच टाई रहा है. इसके इतर वर्ल्ड कप में दोनों ही टीमों की बीच यह दूसरा मैच रहा. इससे पहले एक बार 22 जून 2019 को साउथैम्पटन में मुकाबला हुआ था. जहां भारतीय टीम ने मोहम्मद शमी की हैट्रिक की वजह से 11 रनों से जीत दर्ज की थी.