14 अक्टूबर को भारत में इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण लगेगा. वहीं, इसी दिन सूर्य, चंद्रमा और बुध ग्रह तीनों ही कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य ग्रहण की समाप्ति के साथ ही 15 अक्टूबर को नवरात्रि का भी शुभारंभ हो जाएगा. ऐसे में तीन ग्रहों के एक साथ एक राशि में प्रवेश करने से त्रिगही योग बन रहा है. इस योग के बनने से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलेगा. मिथुन राशि के जातकों को धन लाभ होगा, रुका धन वापस मिलेगा, मान सम्मान बढ़ेगा. जीवन में खुशहाली आएगी. सिंह राशि के जातकों को शत्रुओं पर जीत हासिल होगी, कारोबार में तरक्की मिलेगी, घर में सुख शांति आएगी, हर क्षेत्र में सफलता के योग बनेंगे. तुला राशि के जातकों को शुभ फल की प्राप्ति होगी, जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा, धन वृद्धि होगी, सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी, करियर में सफलता मिलेगी. वृश्चिक राशि राशि के जातकों का समय अच्छा रहेगा, घर में सुख समृद्धि आएगी, मेहनत का फल मिलेगा, सभी काम संपन्न होंगे. मकर राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, वाहन खरीदारी का शुभ योग बनेंगे, पुराना धन वापस मिलेगा, कारोबार में लाभ होगा. मिथुन राशि के जातकों को धन लाभ होगा. रुका धन वापस मिलेगा. मान सम्मान बढ़ेगा. जीवन में खुशहाली आएगी 1/ 8
आचार्य दीप कुमार शर्मा का कहना है कि सूर्य ग्रहण खत्म होने के साथ ही 15 अक्टूबर को नवरात्रि का शुभारंभ हो जाएगा. ऐसे में तीन ग्रहों के एक साथ कन्या राशि में प्रवेश करने से त्रिगही योग बन रहा है. इस योग के बनने से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलेगा. 14 अक्टूबर को सूर्य चंद्र और बुध ग्रह के कन्या राशि में जाने से मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक और मकर राशि के जातकों के लिए फायदेमंद रहेगा. इन राशियों के जातकों को धन मिलेगा, मान सम्मान बढ़ेगा, करियर में तरक्की होगी, घर में सुख शांति आएगी, सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी, कारोबार में धन लाभ होगा और स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.