देश का शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह चालू वित्त वर्ष में नौ अक्टूबर तक 21.82% बढ़कर 9.57 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। कंपनियों व व्यक्तिगत करदाताओं के बेहतर योगदान से कर संग्रह बढ़ा है। इस वर्ष अप्रैल से 9 अक्टूबर तक 1.50 लाख करोड़ का रिफंड जारी किया गया। वित्त मंत्रालय ने कहा, 9 अक्तूबर तक शुद्ध कर संग्रह पूरे वर्ष के 18.23 लाख करोड़ रुपये के बजट अनुमान का 52.5% है। सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 11.07 लाख करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 17.95% अधिक है।
कांग्रेस का फिलिस्तीन का समर्थन, असम सीएम बोले, ‘देशहित को दांव पर लगाना कांग्रेस का डीएनए’
असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने फिलिस्तीन का समर्थन करने को लेकर कांग्रेस पर तीखा वार किया है। सीएम ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस के प्रस्ताव में भी वही समानता मिलती है जो समानता पाकिस्तान और तालिबान के बीच मिलती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा,’ कांग्रेस ने हमास की आलोचना नहीं की। इजरायल पर आतंकी हमले की निंदा नहीं की। महिलाओं और बच्चों को बंधन बनाए जाने पर भी चुप्पी साध कर रखी। साथ ही कहा कि देश के हित को तुष्टीकरण की राजनीति के लिए दांव पर लगाना कांग्रेस के डीएनए में है।
पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड की पाकिस्तान में हत्या, हमलावरों ने गोलियों से किया छलनी
पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड और भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की पाकिस्तान में हत्या कर दी गई है। अज्ञात हमलावरों ने पाकिस्तान के प्रांत पंजाब के शहर सियालकोट की एक मस्जिद में उसे गोलियों से भून दिया। बता दें कि 2016 में पंजाब के पठानकोट के एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ था। यह हमला आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने किया था। इस हमले में भारतीय सेना के सात जवान शहीद हुए थे। एनआईए की जांच से पता चला था कि इस हमले का मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ ही था।
चीनी फंडिंग मामले में न्यूजक्लिक के खिलाफ सीबीआई ने किया केस दर्ज, दो जगहों पर छापेमारी
चीनी फंडिंग के मामले में न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक पर दिल्ली पुलिस के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने वेब पोर्टल के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसी कड़ी में आज राष्ट्रीय राजधानी में वेब पोर्टल के कार्यालय सहित दो स्थानों पर छापेमारी की है। सीबीआई दिल्ली में न्यूजक्लिक और उसके संपादक प्रबीर पुरकायस्थ के ठिकानों पर भी तलाशी ली है। बता दें कि 11 अक्टूबर को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मामले में गिरफ्तार न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक के संस्थापक व प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर हेड अमित चक्रवर्ती को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।