वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम ने वर्ल्ड कप में अपना सबसे बड़ा टारगेट चेज किया है. वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान ने अपना दूसरा श्रीलंका के खिलाफ खेला, जिसमें 345 रनों का टारगेट चेज करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की है.
मैच में श्रीलंका ने 345 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक के शतकों की बदौलत 48.1 में ही मुकाबला जीत लिया है.
इससे पहले पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड वनडे में 264 रनों का टारगेट चेज किया था. यह मुकाबला 1992 वर्ल्ड कप में हुआ था. उस सीजन में पाकिस्तान ही चैम्पियन बना था. बता दें कि पाकिस्तान 1992 और श्रीलंका 1996 की वर्ल्ड कप चैम्पियन है. बता दें कि वर्ल्ड कप में भी यह सबसे बड़े टारगेट चेज का रिकॉर्ड है.
345 रनों के टारगेट के जवाब में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 131 और अब्दुल्ला शफीक ने 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. जबकि श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने 2 विकेट झटके. इस मैच में कुल 4 शतक लगे. रिजवान-शफीक के अलावा श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस (122) और सदीरा समरविक्रमा (108) ने भी शतक जमाए. वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक ही मैच में 4 शतक लगे हों.
पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 9 विकेट गंवाकर 344 रन बनाए. टीम के लिए कुशल मेंडिस ने 122 और सदीरा समरविक्रमा ने 108 रनों की शतकीय पारी खेली. स्टार प्लेयर कुसल मेंडिस ने 65 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में शतक जमाया. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 13 चौके जमाए. शतक के बाद मेंडिस ने तूफानी पारी खेली.
हसन अली के ओवर में लगातार 2 छक्के लगाए. मगर अगली बॉल पर इमाम उल हक के हाथों कैच आउट हो गए. कुसल ने 77 गेंदों पर 122 रन बनाए. इस दौरान 6 छक्के और 14 चौके जमाए. कुसल ने सदीरा समरविक्रमा के साथ मिलकर 69 गेंदों पर 111 रनों की साझेदारी की. आखिर में सदीरा ने भी 89 गेंदों पर 108 रन बनाए. पथुम निसांका ने 51 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए हसन अली ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.
पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हराने के इरादे से उतरी श्रीलंकाई टीम में एमएस धोनी के धुरंधर खिलाड़ी महीश तीक्ष्णा की वापसी हुई थी. तीक्ष्णा धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स टीम की ओर से खेल चुके हैं.
इन दोनों ही टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की करें तो वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने अब तक सभी 8 मुकाबलों में श्रीलंका को हराया है. यानी अब तक वर्ल्ड कप में श्रीलंका कभी भी पाकिस्तान को नहीं हरा सका. इस बार भी उसका सपना अधूरा रह गया.
पाकिस्तान के हसन अली ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी. श्रीलंका का स्कोर महज 5 रन ही हुआ था, तब इस स्कोर पर कुशल परेरा (0) हसन अली की गेंद पर मोहम्मद रिजवान को कैच थमा बैठे. इसके बाद श्रीलंका के पथुम निसांका और कुशल मेंडिस ने पारी को संभाला और 9 ओवर तक 53 रन जोड़ लिए.