आतंकी संगठन हमास के इस्राइल पर अचानक किए गए हमले के बाद दोनों के बीच संघर्ष जारी है. इन हमलों में अभी तक एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में इस्राइल के स्थायी प्रतिनिधि गिलाद एर्दान ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) पर निशाना साधा है.
प्रतिनिधि गिलाद एर्दान ने कहा कि यह इस्राइल का 9/11 है. साथ ही, संयुक्त राष्ट्र (यूएन) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब इस्राइल की बात आती है तो संयुक्त राष्ट्र की याददाश्त बहुत कमजोर हो जाती है, जिस आतंक को हम जल्दी से खत्म करते हैं, वह एक साइड नोट बनकर रह जाता है. हालांकि, इस बार ऐसा नहीं होगा.
एर्दान ने कहा, ‘ पिछले दिन इस्राइली के लिए विनाशकारी रहे हैं. हमारे देश को खतरनाक हमले का सामना करना पड़ रहा है. मरने वालों की संख्या डराने वाली है. पिछले दो दिनों में हमास के हमले में मेरे देश के सैकड़ों लोगों की मौत हुई है.’
वहीं, आतंकी संगठन हमास की ओर से इस्राइल पर किए गए हमलों में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. दूसरी तरफ इस्राइल की तरफ से गाजा पट्टी पर आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का असर भी दिखने लगा है. दोनों ही तरफ से अब तक इस संघर्ष में 1100 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. इस्राइल में अब तक 700 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. दूसरी तरफ गाजा पट्टी में 400 से अधिक की मौत हुई है.
इस्राइल पर हमास के हमले के बाद जहां पूरी दुनिया स्तब्ध है, वहीं लंदन की सड़कों पर लोग हमास के हमले के समर्थन में जश्न मनाते दिखे. हालांकि घटना पर ऐक्शन लेते हुए लंदन मेट्रोपेलिटन पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है.