साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है. प्रोटियाज टीम ने श्रीलंका को 102 रन से रौंदकर विश्व कप में अपने अभियान का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया.
साउथ अफ्रीका की बात करें, तो उसके सभी खिलाड़ी फिट हैं. हालांकि तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया चोट के चलते वर्ल्ड कप से हो चुके हैं. कप्तान तेंबा बावुमा को सभी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. विकेटकीपर बैटर क्विंटन डिकॉक इस वर्ल्ड कप को यादगार बनाना चाहेंगे. उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया है कि वर्ल्ड कप के बाद वे वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. इसके अलावा हेनरिक क्लासेन से लेकर डेविड मिलर तक बैट से मैच पलट सकते हैं.
दिल्ली की बात करें, तो यहां खेले गए पिछले 26 वनडे में सिर्फ 2 ही बार 300 से अधिक का स्कोर बनाना है. इससे साफ है कि यहां बल्लेबाजी आसान नहीं रहने वाली. वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच अब तक 6 मैच खेले गए हैं. साउथ अफ्रीका की टीम 4 मैच जीतने में सफल रही है. एक मैच टाई हुआ जबकि एक मैच श्रीलंका ने जीता. मैच का लाइव Starsports नेटवर्क पर देखा जा सकेगा. इसके अलावा Hotstar भी फैंस मैच को फ्री में देख सकेंगे.