हर दिन लाखों लोग इस धरती पर जन्म लेते हैं और अक दिन उनकी मृत्यू हो जाती है. लेकिन कुछ शख्सियत एसी होती है जो मरने के बाद भी लोगों के बाच जिवित रहती है. उसका देह तो पंच तत्व में मिल जाता है लेकिन उनके कुछ कर्म इस संसार में पीछे छूट जाते हैं. लोग हमेशा उन्हों किसी न किसी माध्यम से उन्हें याद रखते हैं. आज 30 सितंबर है और आज हम आपको उन्हीं लोगों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आज के दिन जन्म लिया था और मरने के बाद आपना नाम इतिहास के पन्नों में लिखवा दिया.
आइये जानते है वर्ष के आधार पर 30 सितम्बर के इतिहास में जन्में प्रसिद्द व्यक्ति कौन-कौन है.
1207 – फारसी रहस्यवादी और कवि रुमी का जन्म हुआ था.
1852 – आयरिश संगीतकार चार्ल्स विलियम्स स्टैनफोर्ड का जन्म हुआ था.
1928 – रोमानियाई / अमेरिकी लेखक और होलोकॉस्ट उत्तरजीवी, नोबेल पुरस्कार विजेता एली विज़ेल का जन्म हुआ था.
1962 – भारतीय गायक शान का जन्म हुआ था.
1983 – अमेरिकी फुटबॉल खिलाड़ी एडम जोन्स का जन्म हुआ था.