आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मैच में आज पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रनों से हरा दिया है। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम ने 49 ओवर में 286 रन बनाए। नीदरलैंड को जीत के लिए 287 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम केवल 41 ओवर में 205 रन बनाकर सिमट गई।
पाकिस्तान ने विश्व कप के अपने पहले मैच में नीदरलैंड को 81 रन से हराकर बड़ी जीत हासिल की है। यह नीदरलैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान की लगातार सातवीं जीत है। उसने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। अगर केवल विश्व कप की बात करें तो पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच यह तीसरा मुकाबला था।
पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने 68-68 रन बनाए। मोहम्मद नवाज ने 39 और शादाब खान ने 32 रन का योगदान दिया। हारिस रऊफ ने 16, इमाम उल हक ने 15, शाहीन अफरीदी ने नाबाद 13 और फखर जमान ने 12 रन बनाए। इसके अलावा इफ्तिखार अहमद नौ और बाबर आजम पांच रन ही बना सके। हसन अली खाता भी नहीं खोल पाए। नीदरलैंड के लिए बास डी लीडे ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए और कॉलिन एकरमैन को दो सफलता मिली। जबकि आर्यन दत्त, लोगन वान बीक और पॉल वान मिकेरेन ने एक-एक विकेट लिया। पाकिस्तान के लिए अर्धशतक लगाने वाले साऊद शकील को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
तो वहीं नीदरलैंड के लिए पांच बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। बास डी लीडे ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। उन्होंने 68 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए। ओपनर विक्रमजीत सिंह ने 67 गेंद पर 52 रन बनाए। तो लोगन वान बीक 28 गेंद पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, कॉलिन एकरमैन ने 17 और साकिब जुल्फिकार ने 10 रन बनाए। साथ ही पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। हसन अली को दो सफलता मिली। शाहीन अफरीदी, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान और मोहम्मद नवाज ने एक-एक विकेट लिए।