चीन के हांगझाऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स के 13वें दिन कुश्ती में भारत को पदक मिलने का सिलसिला जारी है। अब 20 साल के अमन ने कांस्य पदक जीता है। उन्होंने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर चीन के मिंगु लियू को 11-0 से हराया है।
इससे पहले भारतीय तिकड़ी अंकिता भकत, भजन कौर और सिमरनजीत कौर ने विएतनाम को तीरंदाजी में कांस्य पदक अपने नाम किया है. भारतीय खिलाड़ी एचएस प्रणय ने बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीता है. भारत ने सेपाकटाकरॉ (महिला रेगू) में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. भारतीय खिलाड़ी अतनु दास, धीरज बोम्मादेवरा और तुषार प्रभाकर ने पुरुष रिकर्व टीम में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। कुश्ती में सोनम ने महिलाओं के 62 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया है। महिला पहलवान किरन बिश्नोई ने 76 किलो फ्री स्टाइल भार वर्ग में तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। यह एशियाई खेल 2023 में भारत का 93वां पदक है.इनमें 21 स्वर्ण, 33 रजत और 39कांस्य पदक शामिल हैं