चीन के हांगझाऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स के 13वें दिन भारत को सेपाकटाकरॉ (महिला रेगू) ने कांस्य पदक जीता है। भारत को सेमीफाइनल में थाईलैंड के हाथों 0-2 की शिकस्त सहनी पड़ी, लेकिन अंत में उनहोनें ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। इससे पहले भारतीय तिकड़ी अंकिता भकत, भजन कौर और सिमरनजीत कौर ने विएतनाम को तीरंदाजी में 6-2 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया है. भारतीय खिलाड़ी एचएस प्रणय ने बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीता है. इसी शानदार प्रदर्शन के साथ भारत के मेडल की संख्या इसी के साथ 89 हुई। इनमें 21 स्वर्ण, 32 रजत और 36 कांस्य पदक शामिल हैं.