दीपिका पल्लीकल कार्तिक और हरिंदर पाल सिंह संधू ने स्क्वाश में मिक्स्ड डबल्स इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. एशियन गेम्स में स्क्वाश में पहली बार मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा को शामिल किया गया था. भारत इसका पहला चैंपियन बना. दीपिका पल्लीकल कार्तिक और हरिंदर पाल सिंह संधू मिक्स्ड डबल्स गोल्ड जीतने वाली पहली जोड़ी बनी. भारत के लिए ऐतिहासिक पल. भारत ने मौजूदा एशियन गेम्स में 20वां गोल्ड मेडल जीता. भारत के पदकों की संख्या कुल 83 हुई. इसमें 31 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज मेडल भी शामिल हैं.
आपको बता दें, ये दिन का दूसरा गोल्ड है. इसके पहले भारत ने आर्चरी की कंपाउंड महिला टीम इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करके गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. ज्योति सुरेखा वेनम, अदिति गोपीचंद स्वामि और परणीत कौर की तिकड़ी ने महिला कंपाउंड टीम के फाइनल में चीनी ताइपे को 230-229 के स्कोर से मात दी थी. आज एशियन गेम्स के 12वें दिन ये दूसरा मेडल भारत के नाम हुआ है.