चीन के हांगझाऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स के 11वें दिन भारत के अविनाश साबले ने 5000 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता है। उन्होंने इससे पहले 3000 मीटर स्टीपलचेज में स्वर्ण पदक जीता था। साबले के दमदार प्रदर्शन ने भारत की पदक संख्या 77 पहुंचा दी है।
इससे पूर्व भारत को मंजू रानी और राम बाबू की जोड़ी ने मिश्रित 35 किलोमीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. ज्योति वर्मा और ओजस डियोटेल की भारतीय जोड़ी ने रिपब्लिक ऑफ कोरिया को तीरंदाजी के कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में एक अंक के अंतर से हराकर गोल्ड मेडल जीता है. भारत की अनहत सिंह और अभय सिंह की जोड़ी ने स्क्वैश में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. भारत की प्रवीण हुड्डा ने मुक्केबाजी में कांस्य पदक जीता है. भारत के सुनील कुमार ने पुरुषों के ग्रीको-रोमन 87 किग्रा कांस्य पदक मैच में किर्गिस्तान के अताबेक अजीसबेकोव को हराया है. भारत की हरमिलन बैंस ने 800 मीटर दौड़ स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है.इसी के साथ भारत की मेडल संख्या कुल 77 हो गई है. इनमें 16 स्वर्ण, 29 रजत और 32 कांस्य पदक शामिल हैं.