स्वघोषित कट्टर ईमानदार आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के घर 4 अक्टूबर की सुबह प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी का छापा पड़ा। संजय सिंह के घर ईडी की छापेमारी शराब घोटाला मामले हुई है। शराब नीति घोटाले में संजय सिंह का नाम पहली बार दिसंबर 2022 में सामने आया था।
गौरव भाटिया ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि अगर आपमें हिम्मत है तो पीसी कीजिए और कहिए कि 32 लाख रुपए नहीं लिए। हो जाने दीजिए दूध का दूध, शराब का शराब। भाटिया ने चुटकी लेते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 2015 में अरुण जेटली पर आरोप लगाए थे, फिर बाद में माफी मांग ली। यही उनकी आदत है। केजरीवाल जिसे कट्टर ईमानदार कहते हैं, उसे अदालत से बेल तक नहीं मिल रही है।
गौरव भाटिया ने कहा कि जैसे तथ्य सामने आए हैं, उससे साफ है कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी है। अभी सिर्फ 32 लाख की रिश्वत की बात सामने आई है, लेकिन जांच हो तो सही रकम सामने आ जाएगी। भाटिया ने कहा कि आम आदमी अगर लाल बत्ती भी तोड़ दे तो उसपर कार्रवाई हो जाती है और ये लोग करोड़ों का शराब घोटाला करते हैं और कहते हैं कि हमारे ऊपर कार्रवाई हो रही है।
ईडी रेड के बाद बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले का किंगपिन बताया है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि शराब घोटाले के सरगना अरविंद केजरीवाल ही हैं। उन्हीं के इशारों पर ये घोटाला हुआ। गौरव भाटिया ने कहा कि शराब कारोबारी दिनेश अरोड़ा ने कबूला है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर एक बैठक हुई थी। वहीं कमीशन तय हुआ था। भाटिया ने कहा कि सीएम आवास घोटाले का अड्डा हो गया है। अरविंद केजरीवाल के इशारे पर संजय सिंह ने करोबारी से कहा था कि 32 लाख रुपए आम आदमी पार्टी को द।. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल के कहने पर एक सांसद वसूली कर रहा है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की ऐसी सोच है, जो अपने सांसद और विधायक को भ्रष्टाचार के लिए मजबूर करते हैं, ताकि उनकी तिजोरी भरती रहे।