बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को ईडी का समन मिला है. सूत्रों के अनुसार ये नोटिस उन्हें महादेव ऑनलाइन गेमिंग केस में मिला है. उन्हें 6 अक्टूबर को ईडी के दफ्तर में पेश होने के लिए ये समन जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि रणबीर के अलावा महादेव ऑनलाइन गेमिंग केस में कुछ और एक्टर्स और सिंगर्स के नाम सामने आ सकते हैं.
रणबीर महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप मामले में आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल हुए थे. हवाला के जरिए उनपर कलाकारों को पैसे देने का आरोप है. इसी मामले में ईडी रणबीर से 6 अक्टूबर को पूछताछ करेगी.
बता दें, सौरभ चंद्राकर का ताल्लुक छत्तीसगढ़ से है. वो ऑनलाइन सट्टेबाजी का ऐप चलाता है. इसी साल उसने शादी रचाई थी. अपनी शादी में उसने तकरीबन 200 करोड़ रुपये खर्च किए थे. उसकी ये शादी दुबई में हुई थी, जिसमें उसने कई बॉलीवुड सितारों को परफॉर्म करने के लिए बुलाया था.
बता दें, ईडी ने जब महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप की जांच शुरू की थी तो 5000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार की बात सामने आई थी. जांच में 14 बॉलीवुड सितारों के भी नाम थे. अब उसी मामले में रणबीर कपूर को भी समन जारी हुआ है और उनसे पूछताछ भी की जाएगी.