केमिस्ट्री (रसायन विज्ञान) में इस साल (2023) के नोबेल पुरस्कार की घोषणा बुधवार (4 अक्टूबर) को कर दी गई है. रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने रसायन विज्ञान में 2023 का नोबेल पुरस्कार मौंगी जी. बावेंडी, लुईस ई. ब्रूस और एलेक्सी आई. एकिमोव को देने का फैसला किया है. इन लोगों को यह पुरस्कार क्वांटम डॉट्स की खोज और संश्लेषण के लिए के लिए दिया गया है.
अब तक इस साल तीन कैटेगरी में नोबेल पुरस्कार की घोषणा की जा चुकी है. 2 अक्टूबर को फिजियोलॉजी या मेडिसिन के क्षेत्र में कैटालिन कारिको और ड्रू वीसमैन के लिए इस अवॉर्ड की घोषणा की गई थी. उसके अगले दिन यानी 3 अक्टूबर को भौतिकी (फिजिक्स) के नोबेल पुरस्कार की घोषणा की गई. फिजिक्स में नोबेल पुरस्कार के लिए पियरे ऑगस्टिनी फेरेंस क्राउसज और एनी एल’हुलियर के नामों की घोषणा की गई और अब रसायन शास्त्र के क्षेत्र में इस पुरस्कार की घोषणा की गई है.
बता दें कि फिजियोलॉजी या मेडिसिन के क्षेत्र में कैटालिन कारिको और ड्रू वीसमैन यह पुरस्कार न्यूक्लियोसाइड आधारित संशोधनों से संबंधित उन खोजो के लिए दिया गया जिनके जरिये कोविड-19 के खिलाफ प्रभावी एमआरएनए टीकों के विकास को सक्षम बनाया जा सका. वहीं, भौतिकी का नोबेल पुस्कार संयुक्त रूप से पियरे ऑगस्टिनी, फेरेंस क्राउसज, और एनी एल’हुलियर प्रकाश की अत्यंत छोटी तरंगों के साथ इलेक्ट्रॉनों के संसार की खोज के लिए दिया गया.