रातभर सडक़ पर इंतजार में बैठे एसएमसी शिक्षकों को सुबह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बातचीत के लिए बुलाया। एसपी शिमला के माध्यम से मुख्यमंत्री ने एमएमसी शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को अपने आवास स्थान ओक ओवर बुलाया। इस दौरान एसएमसी शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखी। ऐसे में अब मुख्यमंत्री ने एसएमसी शिक्षकों की मांगों पर विशेष बातचीत के लिए मिलने का समय दिया है।
एसएमसी शिक्षक संघ के राज्य प्रवक्ता निर्मल ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि रातभर छोटा शिमला में सचिवालय के बाहर एसएमसी शिक्षक मुख्यमंत्री से मुलाकात का इंतजार करते रहे। एसएमसी शिक्षकों को आपदा राहत कोष में चैक भी भेंट करना था और मुख्यमंत्री से अपनी मांगो को बारे में बातचीत भी करनी थी, लेकिन मुख्यमंत्री की व्यवस्तता के चलते उनकी मुख्यमंत्री से बातचीत नहीं हो पाई। एमएमसी शिक्षक रातभर सडक़ पर बैठक रही मुख्यमंत्री का इंतजार करते है।
गौरतलब है कि एसएमसी शिक्षक पिछले काफी समय से नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर मुख्यमंत्री से बुधवार शाम को एसएमसी शिक्षकों की सीएम से चर्चा होगी।