चीन के हांगझाऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स के 11वें दिन भारतीय खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत को एथलेटिक्स में कांस्य पदक मिला है। मंजू रानी और राम बाबू की जोड़ी ने मिश्रित 35 किलोमीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। चीन को स्वर्ण और जापान को रजत पदक मिला है। भारत ने एशियाई खेलों में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी कर ली है। 2018 में भारत ने 16 स्वर्ण सहित 70 पदक जीते थे। इस बार भी भारत की मेडल संख्या कुल 70 हो गई है. इनमें 15 स्वर्ण, 26 रजत और 29 कांस्य पदक शामिल हैं