विद्या रामराज ने महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ में भारत को एक और पदक दिला दिया है। उन्होंने 55.68 सेकंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहीं और कांस्य पदक अपने नाम किया। बहरीन की अदेकोया ने 54.45 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण जीता। यह एशियन गेम्स का नया रिकॉर्ड भी है। वहीं, चीन की जियादी मो ने 55.01 सेकंड का समय लेकर रजत पदक अपने नाम किया। भारत की झोली में अब 63 पदक हो गए हैं।
इसे पूर्व एशियाई खेलों में पुरुष और महिला स्केटिंग टीम ने 3000 मीटर रीले में ब्रॉन्ज मेडल जीते है. सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी को महिला टेबल टेनिस में नॉर्थ कोरिया की सुयोंग चा और सुगयोंग पाक के हाथों सेमीफाइनल में शिकस्त सहनी पड़ी, लेकिन अंत में इन दोनों ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर लिया है. 3000 मीटर स्टीपलचेज में भारत की पारुल चौधरी ने रजत और प्रीति ने कांस्य जीता है। 4 x 400 मीटर दौड़ में मोहम्मद अजमल, विद्या रामराज, राजेश रमेश और शुभा वेंकटेशन ने मिलकर रजत पदक हासिल है. भारतीय खिलाड़ी प्रीति ने मुक्केबाजी में कांस्य पदक जीता है.इसी के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या 63 हो गई है। इनमें 13 स्वर्ण, 24 रजत और 26 कांस्य पदक शामिल हैं.