सऊदी अरब की एक अदालत ने एक्स पर पोस्ट लिखने और यूट्यूब पर गतिविधि के लिए एक व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई है. देश में असंतुष्टों के खिलाफ कार्रवाई के तहत सजा सुनाने का यह नवीनतम मामला है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना हो रही है.
मोहम्मद बिन नासिर अल-गामदी के खिलाफ फैसला ऐसे समय आया है, जब डाक्टरेट छात्रा सलमा अल-शहाब और अन्य लोगों को उनकी ऑनलाइन टिप्पणियों के कारण दशकों लंबी जेल की सजा भुगतनी पड़ी है. ऐसा मालूम होता है कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान द्वारा देश में किसी भी असंतोष को खत्म करने के व्यापक प्रयास के तहत यह सजा दी जा रही है.
वैश्विक स्तर पर अपना कद बढ़ाने की कोशिशों के तहत क्राउन प्रिंस देश में बड़ी परियोजनाएं लगा रहे हैं और राजनयिक समझौते कर रहे है. लंदन स्थित वकीलों के एक समूह ने अल-गामदी को सुनाई गई सजा को भयानक करार दिया है.