चीन के हांगझाऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में 3000 मीटर स्टीपलचेज में भारत की पारुल चौधरी ने रजत और प्रीति ने कांस्य जीता है। यावी ने आसानी से स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके बाद पारुल ने भी बहुत आसानी से रजत पदक जीता। अंत में प्रीति ने आखिरी क्षणों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया है।
इसे पूर्व एशियाई खेलों में पुरुष और महिला स्केटिंग टीम ने 3000 मीटर रीले ब्रॉन्ज मेडल जीते है. सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी को महिला टेबल टेनिस में नॉर्थ कोरिया की सुयोंग चा और सुगयोंग पाक के हाथों सेमीफाइनल में शिकस्त सहनी पड़ी, लेकिन अंत में इन दोनों ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर लिया है. इसी के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या 58 हो गई है। इनमें 13 स्वर्ण, 22 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल हैं.