एशियाई खेलों के हॉकी स्पर्धा में भारतीय पुरुष टीम ने बांग्लादेश को 12-0 से हरा दिया है। भारत को पूल में लगातार पांचवीं जीत मिली है। वह अब तक एक भी मैच नहीं हारा है। इस जीत के साथ ही वह पूल-ए में शीर्ष स्थान पर रहा है। टीम इंडिया अब सेमीफाइनल में तीन अक्तूबर को उतरेगी। वहां उसका मुकाबला मेजबान चीन से हो सकता है। भारत ने अब तक 58 गोल किए हैं और उसके खिलाफ सिर्फ पांच गोल हुए हैं।
इसे पूर्व एशियाई खेलों में पुरुष और महिला स्केटिंग टीम ने 3000 मीटर रीले ब्रॉन्ज मेडल जीते है. सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी को महिला टेबल टेनिस में नॉर्थ कोरिया की सुयोंग चा और सुगयोंग पाक के हाथों सेमीफाइनल में शिकस्त सहनी पड़ी, लेकिन अंत में इन दोनों ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर लिया है. इसी के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या 56 हो गई है। इनमें 13 स्वर्ण, 21 रजत और 22 कांस्य पदक शामिल हैं