चीन के हांगझाऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स के नवें दिन भारत की महिला टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है. भारत को एशियन गेम्स के टेबल टेनिस में विमेंस डबल्स में पहली बार मेडल मिला है. सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी को नॉर्थ कोरिया की सुयोंग चा और सुगयोंग पाक के हाथों सेमीफाइनल में शिकस्त सहनी पड़ी, लेकिन अंत में इन दोनों ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर लिया है.
इसे पूर्व एशियाई खेलों में पुरुष और महिला स्केटिंग टीम ने 3000 मीटर रीले ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. इसी के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या 56 हो गई है। इनमें 13 स्वर्ण, 21 रजत और 22 कांस्य पदक शामिल हैं