राजस्थान के झुंझुनूं के नवलगढ़ तहसील की सौथली ग्राम पंचायत में युवाओं के द्वारा एक अनोखा गौ चिकित्सालय चलाया जा रहा है. जिसमें पढ़ने लिखने वाले युवा खुद अपनी पॉकेट मनी से गायों के इलाज में काम आने वाली दवाइयां लेकर आते हैं. गायों की सेवा में लगे हुए युवक अरविंद ने बताया कि वह पिछले 4 साल से अपना कर्म चिकित्सालय नामक एक सेवा संस्था चला रहे है. जिसमें घायल हुए सभी प्रकार के पशुओं की सेवा कर रहे है. शुरुआत में उन्होंने रोड पर एक एक्सीडेंट हुई गाय को तड़पते हुए देखा, तब से उन्होंने यह सोचा की दुर्घटना हुई गायों की सेवा करेंगे।