भारत और कनाडा के विवाद के बीच बांग्लादेश ने कनाडा को लेकर बड़ा दावा किया है. द हिंदू में छपी एक खबर के अनुसार बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने कहा है कि कनाडा “हत्यारों” की पनाहगाह बन गया है.
इंडिया टुडे टीवी नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में अब्दुल मोमेन ने कहा कि बांग्लादेश के संस्थापक और पूर्व राष्ट्रपति शेख़ मुजीबुर्रहमान और उनके परिवार के अधिकतर सदस्यों की हत्या के मामले में मुख्य अपराधी एस.एच.एम.बी. नूर चौधरी 1996 से कनाडा में रह रहे हैं, लेकिन कनाडा उनके प्रत्यर्पण के मामले में सहयोग नहीं कर रहा है.
उन्होंने कहा, “कनाडा को हत्यारों को अपने देश में पनाह नहीं देनी चाहिए. हत्यारे कनाडा जाकर वहां शरण लेते हैं और अच्छी ज़िंदगी जीते हैं जबकि जिनकी वो हत्या करते हैं उनके परिजन मुश्किल में जीवन गुज़ारते हैं.”
मुजीबुर्रहमान की हत्या के आरोप में बांग्लादेश की अदालत ने नूर चौधरी को सज़ा-ए-मौत दी है. लेकिन कनाडा ने नूर चौधरी को राजनीतिक शरण दी हुई है और वो अब तक उनके प्रत्यर्पण की बांग्लादेश की कोशिशों को ठुकराता रहा है.