चीन के हांगझाऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में भारत ने एथलेटिक्स में अपना खाता खोला दिया है. महिलाओं के शॉटपुट इवेंट में भारतीय खिलाड़ी किरण बालियान कांस्य पदक जीतने में कामयाब हुई हैं. यह इस एशियाई खेलों में भारत का 33वां पदक है. किरण ने अपने तीसरे प्रयास में 17.36 मीटर का थ्रो करते हुए इस पदक को जीता है. चीन की ओलंपिक चैंपियन लिजियाओ गोंग ने 19.58 मीटर का थ्रो करके गोल्ड मेडल जीता है.
किरण बालियान को लेकर बात की जाए तो वह मेरठ की रहने वाली हैं जिन्होंने एशियन गेम्स 2023 में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में भारत के लिए मेडल का खाता खोला है. 19वें एशियन गेम्स में अब भारत के पदकों की संख्या 33 पहुंच गई है, जिसमें 8 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं