ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने एशियाई खेल 2023 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3-पोजीशन व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक जीता, जबकि स्वप्निल सुनील कुसाले चौथे स्थान पर रहे। स्वप्निल, जो पूरे फाइनल में आगे चल रहे थे और स्वर्ण पदक की ओर बढ़ रहे थे, उन्होंने पहले सिंगल-स्टैंडिंग एलिमिनेशन शॉट में 7.6 का स्कोर करके एक महंगी गलती की और एक ही शॉट में पहले से चौथे स्थान पर गिर गए। महाराष्ट्र के 28 वर्षीय निशानेबाज ने 10.5 और 10.1 का स्कोर दर्ज किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इसके विपरीत, ऐश्वर्या की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने घुटने टेकने की स्थिति में सीरीज 1 में दो सब-10 और 8.6 का स्कोर दर्ज किया।
इससे पूर्व 10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम इवेंट में ईशा सिंह, पलक और दिव्या ने 1731-50x स्कोर के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया है. साथ ही 50 मीटर राइफल इवेंट में भारतीय टीम के स्वप्निल, ऐशवर्य तोमर और अखिल की तिगड़ी ने 1769 अंक बनाकर गोल्ड जीता और मौजूदा विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा है. साकेत और रामकुमार की भारतीय जोड़ी ने भी टेनिस पुरुष युगल में रजत पदक अपने नाम किया है. महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पलक ने स्वर्ण पदक पर और ईशा सिंह ने रजत पदक पर कब्जा किया. स्क्वैश के महिला टीम इवेंट में भारतीय खिलाड़ियों को सेमीफाइनल में ब्रॉन्ज जीता है. .इसी कमाल के प्रदर्शन साथ अब तक भारत के हिस्से में 8 गोल्ड, 13 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर कुल 32 मेडल जीत चुका है.