चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियाई गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन कर रहे है. आज छठे दिन की शुरुआत में भारत ने शूटिंग में एक और पदक अपने नाम कर लिया है. 10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम इवेंट में भारत ने सिल्वर मेडल जीत है. भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियों ईशा सिंह, पलक और दिव्या ने कमाल कर दिया। तीनों ने देश को एशियाई खेलों के मौजूदा संस्करण का 26वां पदक दिलाया। ईशा सिंह, पलक और दिव्या की टीम 1731-50x के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। चीन की रैंक्सिंग, ली और नान की जोड़ी ने स्वर्ण पर कब्जा किया। इसी कमाल के प्रदर्शन साथ अब तक भारत के हिस्से में 6 गोल्ड, 10 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर कुल 26 मेडल आ चुके हैं.