चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियाई गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ी एक के बाद एक कमाल दिखा रहे हैं. भारत की मेडल लिस्ट में एक और नाम जुड़ चुका है. एक बार फिर घुड़सवारी में भारत की झोली में सिल्वर मैडल आया है। अनुश ने कांस्य पदक अपने नाम किया है। अनुश अग्रवाला और उनका घोड़ा एट्रो व्यक्तिगत ड्रेसेज में तीसरे स्थान पर रहे और 73.030 का स्कोर हासिल कर कांस्य पदक जीता है. टीम स्वर्ण के बाद अनुश और एट्रो के लिए यह दूसरा पदक है।
इससे पहले रोशिबिना देवी ने दिन की शुरवात में महिलाओं की 60 किग्रा वूशु सांडा में रजत पदक जीता है. उसके बाद सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिवा नरवाल ने मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में चीन को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया. बैडमिंटन में भी पीवी सिंधु, अश्मिता चालिहा और अनुपमा उपाध्याय ने अपनी जीत दर्ज की और बैडमिंटन स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल पहुंच गयी हैं .
अब तक भारत के हिस्से में 6 गोल्ड मेडल, 8 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर कुल 25 मेडल जीत चुका है.