हिमाचल के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरे में रखते हुए बताया कि प्राकृतिक आपदा में भारी नुकसान हुआ है लेकिन केंद्र सरकार ने कोई मदद नहीं की है। रोहित ठाकुर ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेश में आई आपदा के समय बड़ी-बड़ी बातें की थीं, लेकिन अब राहत देने के समय कोई कदम नहीं उठाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि प्रदेश को जितनी भी मदद की जरूरत होगी, वह दी जाएगी, लेकिन अब स्थिति इससे जुदा हो गई है। जिस आर्थिक सहायता की बात अनुराग कर रहे हैं, वह एसडीआरएफ के तहत हिमाचल को मिलना तय था। एसडीआरएफ के तहत हिमाचल को पिछले साल के 307 करोड़ रुपए में से 189 करोड़ मिले हैं। इसके अलावा 200 करोड़ रुपए की एडवांस पेमेंट मिली है, जो किस्त दिसंबर में मिलनी थी, वह एडवांस दी गई है। जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए कोई मदद नहीं दी गई।