एशियन गेम्स 2023 के पांचवें दिन बैडमिंटन में पीवी सिंधु, अश्मिता चालिहा और अनुपमा उपाध्याय ने अपनी जीत दर्ज की है. पीवी सिंधु ने मंगोलिया के खिलाफ मैच की शुरुआत की। एकल मैच में 21-2, 21-3 पीवी सिंधु की एकतरफा जीत के बाद, अश्मिता चालिहा ने भी दूसरे मैच में 21-2, 21-3 और अंत के तीसरे मैच में अनुपमा उपाध्याय ने 21-0, 21-2 से शानदार जीत हासिल की है।
पीवी सिंधु ने मंगोलिया की मायगमार्टसेरेन गणबातर को 21-2, 21-3 से हराया, सिंधु के लिए यह जीत काफी आसान रही. उनके बाद अश्मिता चालिहा ने भी राउंड 16 इवेंट में दूसरे गेम में खेरलेन दरखानबातर को हराया।
भारत ने पहले मैच में मंगोलिया को 3-0 से हराया। भारत के लिए तीनों महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है.
इसी जीत के साथ एशियाई खेलों में भारतीय खिलाडियों ने अपने अभियान की शुरुआत की है. क्वार्टर फाइनल में अब भारत का सामना थाईलैंड से होगा। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है।
इससे पहले रोशिबिना देवी ने महिलाओं की 60 किग्रा वूशु सांडा में रजत पदक जीता है और सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिवा नरवाल ने मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में चीन को हराकर गोल्ड मेडल जीता है. इसी शानदार प्रदर्शन के साथ अब तक भारत के हिस्से में 6 गोल्ड मेडल, 8 सिल्वर मेडल और 10 ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर कुल 24 मेडल जीत चुका है.