अटल टनल रोहतांग आपका इंतजार कर रही है। आप बेझिझक यहां का दीदार करने आ सकते हैं। बीते सप्ताह भी यहां फिल्म प्राड्यूसर सहित पर्यटक यहां से घर गए हैं। उन्होंने भी कुल्लू मनाली की हालात के बारे मेँ पॉजिटिव संदेश दिया है कि अब मनाली-लाहुल के पर्यटन को खींच लाने में मददगार साबित होगा। वहीं टुरिज्म से जुड़े कारोबारियों ने भी पर्यटकों से अपील की है कि कुल्लू-मनाली मार्ग बहाल हो गए हैं। वहीं अटल टनल रोहतांग के अलावा लाहुल की वादियों को आसानी से निहार सकते हैं। बता दें कि अब यहां कोने-कोने के साथ देश के अन्य राज्यों से पर्यटक इस ओर आने आरंभ हो गए हैँ।
एसपी लाहुल-स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि अब लाहुल में पर्यटक वाहन पहुंच रहे हैं। अभी आंकड़ा कम है। आने वाले दिनों में पर्यटक बढने की उम्मीद है। पर्यटक यहां आ सकते हैं। पुलिस पर्यटकों की सहायता के हर समय तैयार रहती है।
बीते सप्ताह लाहुल-स्पीति जिला में अटल टनल रोहतांग होते हुए हजारों वाहन आए और गए। इसमें पर्यटक वाहन शामिल रहे। पुलिस प्रशासन की जानकारी के अनुसार बीते सप्ताह 16 से 23 जुलाई तक 9284 के करीब वाहन लाहुल में इन हो गए, जबकि 11135 वाहन आउट हो गए। लिहाजा इतने दिनों में कुल 20419 वाहन लाहुल में इन और आउट हो गए