भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में सुधार की तरफ कदम बढ़ा दिया है। इसी कड़ी में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की। इस दौरान भारत की जी-20 अध्यक्षता, क्षेत्रीय मुद्दों और वैश्विक चुनौतियों, सतत विकास लक्ष्यों और सुरक्षा परिषद सुधारों पर चर्चा हुई। बता दें कि विदेश मंत्री जयशंकर ने आज यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, महासभा के 78वें सत्र के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के प्रशासक अचिम स्टीनर से मुलाकात की।