भारतीय खिलाड़ी नेहा ठाकुर ने एशियाई खेलों में लड़कियों की सेलिंग स्पर्धा में रजत पदक जीता. सेलिंग मेें नेहा ने 11 दौड़ के बाद रजत पदक जीता . सेलिंग में भारत के लिए यह पहला पदक है. नेहा के रजत पदक जीतने पर टीम भारत (भारतीय ओलंपिक संघ (IOA), राष्ट्रमंडल खेल भारत (CGI) ने भी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) पर उन्हें बधाई दी है. नेहा ने लड़कियों की सेलिंग (ILCA4) स्पर्धा में 11 रेसों में कुल 27 अंकों के साथ रजत पदक जीता है. थाईलैंड की नोपासोर्न खुनबूनजान ने 16 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि सिंगापुर की केइरा मैरी कार्लाइल ने 28 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता.