ज्योतिष शास्त्र में विभिन्न तिथियों के विषय में विस्तार से बताया गया है। इनमें से कुछ शुभ माने जाते हैं, वहीं कुछ अशुभ होते हैं। बता दें कि प्रत्येक मास में कुछ ऐसे दिन होते हैं, जिन्हें मांगलिक कार्यों के लिए अशुभ माना जाता है। बता दें कि पंचक में कई प्रकार के शुभ कार्यों पर प्रतिबन्ध लग जाता है। आइए जानते हैं अक्टूबर मास में किस समय से शुरू हो रहा है पंचक और इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण नियम?
पंचांग के अनुसार, सितंबर मास में पंचक 26 सितंबर 2023, मंगलवार रात्रि 08 बजकर 28 मिनट से शुरू होगा। इसका समापन 30 सितंबर 2023, शनिवार रात्रि 09 बजकर 08 मिनट पर हो जाएगा।
पंचक की अवधि में दिशा का विशेष ध्यान रखना है। पंचक के दौरान व्यक्ति को दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए। ऐसा यदि आवश्यक है तो कुछ कदम उत्तर दिशा में चलकर इस दिशा में यात्रा करें।
पंचक की अवधि में विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश इत्यादि मांगलिक कार्य भी निषेध है। ऐसा करने से मांगलिक कार्यों पर देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता है। साथ जीवन में नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव बढ़ने का भय रहता है।
पंचक के दौरान घर की छत ढलवाने की मनाही है। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि ऐसा करने से घर में नकारात्मकता बढ़ती है और कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती है।