चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स में रविवार को भारत ने शानदार शुरुआत की। भारतीय खिलाडिय़ों ने मेडल इवेंट्स के पहले ही दिन तीन सिल्वर और दो ब्रांज समेत कुल पांच मेडल जीते। भारत के लिए पहला मेडल रोइंग के लाइट वेट डबल्स स्कल में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने दिलवाया। इस जोड़ी ने सिल्वर मेडल जीता। भारत को दूसरा मेडल 10 मीटर एयर राइफल में वूमंस टीम ने दिलाया। मेहुली घोष, रमिता और आशी चौकसी ने सिल्वर मेडल जीता। भारतीय टीम को तीसरा मेडल (ब्रांज) रोइंग के पेयर इवेंट में बाबूलाल यादव और लेखराम ने दिलवाया। चौथा मेडल रोइंग-8 में नीरज, नरेश कलवानिया, नीतिश कुमार, चरणजीत सिंह, जसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनित कुमार, आशीष और धनंजय उत्तम पांडे ने भारत को सिल्वर दिलाया। रमिता ने 10 मीटर राइफल में ब्रांज जीता।
भारत की महिला शूटिंग टीम ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में 1886 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर खत्म किया। इस इवेंट में भारत की तरफ से रमिता, मेहुली घोष और आशी चौकसे ने हिस्सा लिया था। वहीं चीन की टीम ने 1896.6 के स्कोर के साथ खत्म करते हुए गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। इवेंट में तीसरे स्थान पर मंगोलिया की टीम 1880 अंकों के साथ रही।
रोइंग में नौकायन खेल में भारत ने अपना दूसरा सिल्वर मेडल जीता। अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह की जोड़ी ने पुरुष लाइटवेट डबल्स स्कल्स के फाइनल में 6:28:18 का समय लेते हुए दूसरे स्थान पर खत्म किया। वहीं इवेंट में चीन की टीम ने 6:23:16 के समय के साथ गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। वहीं, उज्बेकिस्तान की टीम कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही।
लेख राम और बाबू लाल यादव ने रविवार को फाइनल में कांस्य पदक के साथ चल रहे एशियन खेलों में भारत का तीसरा पदक और दूसरा रोइंग पदक जीता। हांगकांग और उज्बेकिस्तान के क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहने के बाद भारत 6:50.41 सेकेंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहा।
भारत ने रोइंग-8 में नीरज, नरेश कलवानिया, नीतिश कुमार, चरणजीत सिंह, जसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनित कुमार, आशीष और धनंजय उत्तम पांडे ने भारत को सिल्वर दिलाया। पुरुषों की कॉक्स्ड 8 स्पर्धा में 05:43.01 के समय के साथ भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रही।
रमिता ने टीम व व्यक्ति एयर राइफल इवेंट में सिल्वर व कांस्य पदक जीता। एडवोकेट अरविंद जिंदल ने बताया कि उनकी बेटी रमिता जिंदल ने एशियन चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में सिल्वर व 10 मीटर व्यक्ति एयर राइफल इवेंट में कांस्य पदक जीता है।