लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनाव से पहले वार पलटवार की राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के इस्तेमाल पर एक बार फिर शंकाएं व्यक्त की हैं, जिसपर भाजपा ने पलटवार किया है।
दरअसल, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगले साल लोकसभा चुनाव में वोटिंग बैलट पेपर के जरिए होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रौद्योगिकी का बंधक नहीं बनाया जाना चाहिए।
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तिवारी की बात पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ईवीएम एक बहाना है, क्योंकि कांग्रेस आगामी चुनाव में परिवार को बचाना चाहती है, लेकिन दुर्भाग्य से पार्टी सोचती है कि लोग उनसे कोई सवाल नहीं पूछेंगे।
पूनावाला ने इसी के साथ सवाल पूछते हुए कहा कि जब कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस चुनाव जीती तो ईवीएम और चुनाव आयोग ठीक था, लेकिन जब उन्हें आगामी राज्य चुनावों या राष्ट्रीय चुनावों में हार दिखाई दे रही है तो वे पहले परिवार को बचाने के लिए एक बहाना बनाना शुरू कर देते हैं।