23 सितंबर यानी आज से चीन के हांगझोउ में एशियन गेम्स के 19वें एडिशन की शुरुआत हो रही। ओपनिंग सेरेमनी आज भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से शुरू होगी। इंडियन टीम को मेंस हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और बॉक्सर लवलीन बोरगोहेन तिरंगा लेकर लीड करेंगे। एशियन गेम्स की आधिकारिक शुरुआत आज से हो रही है, लेकिन क्रिकेट, फुटबॉल और वॉलीब़ल जैसे कई इवेंट के क्वालिफिकेशन मुकाबले 19 सितंबर से ही शुरू कर दिए गए हैं। 19वें एशियन गेम्स में भारत के 655 प्लेयर्स 40 स्पोर्ट्स में हिस्सा लेंगे। 40 स्पोर्ट्स में 481 प्रतियोगिताएं होंगी, जिनमें 45 देशों के खिलाड़ी शामिल होंगे। इस खबर में हम एशियन गेम्स में भारतीय टीम और खिलाड़ियों का पूरा शेड्यूल जानेंगे।
मेंस और विमेंस भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा ले रही हैं। ट्रैक एंड फील्ड में सबसे ज्यादा 68 एथलीट्स उतर रहे। जेवलिन थ्रो के ओलिंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद हैं। 25 साल के मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ने पिछले एशियन गेम्स में गोल्ड जीता था। वह 4 अक्टूबर को अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।
1951 में पहली बार नई दिल्ली में एशियन गेम्स का आयोजन हुआ। तब से हर 4 साल में गेम्स होते आ रहे हैं। आखिरी बार 2018 में इंडोनेशिया के जकार्ता ने मेजबानी की थी। इस बार गेम्स 2022 में होने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इन्हें एक साल पोस्टपोन कर इस साल आयोजित करवाया गया। एशियन गेम्स 2022 को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क लाइव ब्रॉडकास्ट कर रहा। सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक खेले जाएंगे।