रमेश बिधूड़ी ने गुरुवार को बसपा सांसद दानिश अली के ख़िलाफ़ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया था. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने रमेश बिधूड़ी का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रमेश बिधूड़ी जब आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे, तब बीजेपी सांसद डॉ हर्षवर्धन भी उनके पीछे बैठे मुस्कुराते हुए दिख रहे थे. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए डॉ हर्षवर्धन पर सवाल उठाए हैं.
अब डॉ हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”मैंने देखा कि ट्विटर पर मेरा नाम ट्रेंड कर रहा है. लोकसभा में दो सांसदों का एक-दूसरे के ख़िलाफ़ असंसदीय भाषा इस्तेमाल किए जाने के मामले में मेरा नाम घसीटा जा रहा है.” वो बोले, ”हमारे वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने दोनों तरफ़ से अक्षम्य भाषा के इस्तेमाल किए जाने की निंदा पहले ही कर दी है.”
डॉ हर्षवर्धन ने लिखा, ”सोशल मीडिया पर मेरे ख़िलाफ़ लिखने वाले अपने मुस्लिम दोस्तों से मैं पूछना चाहता हूं कि क्या उनको वाक़ई लगता है कि मैं किसी समुदाय की संवेदनाओं को ठेस पहुंचाने वाले वाली भाषा का इस्तेमाल करने वालों के साथ होऊंगा?” मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है.
डॉ हर्षवर्धन ने लिखा, ”30 साल के अपने राजनीतिक करियर में मैंने लाखों मुस्लिम भाई, बहनों के साथ काम किया है. बचपन भी चांदनी चौक के फाटक तेलियां इलाक़े में मुस्लिम दोस्तों के साथ खेलते हुए गुज़रा.” वो कहते हैं, ”मैं चांदनी चौक से सांसदी का चुनाव जीता और अगर सभी समुदाय मेरा साथ ना देते तो ये संभव ना होता. मुझे दुख हो रहा है कि कुछ लोग मेरा नाम इसमें घसीट रहे हैं. सच ये है कि इतने हल्ले में मुझे ढंग से सुनाई नहीं दिया कि कहा क्या गया था.” मैं अपनी ज़िंदगी को अपने उसूलों के साथ जीता हूं.