विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में युवा भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में शानदार जीत हासिल की। स्वीडन की एम्मा जोना डेनिस माल्मग्रेन पर अपनी जीत के साथ वे विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली सिर्फ छठी भारतीय महिला है। वे पेरिस ओलंपिक 2024 में शामिल होने वाली पहली भारतीय पहलवान बन गई हैं।
अंतिम ने 53 किग्रा वर्ग में पेरिस ओलंपिक में भी अपना स्थान पक्का कर लिया है। उच्च स्कोरिंग मुकाबले में अंतिम को तकनीकी वरीयता के आधार पर विजेता घोषित किया गया। इसके साथ ही वे पेरिस ओलंपिक 2024 में शामिल होने वाली (पुरुष और महिला) पहली भारतीय पहलवान बन गईं हैं। इससे पहले विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली महिलाओं में गीता फोगाट (2012), बबीता फोगाट (2012), पूजा ढांडा (2018), विनेश फोगाट (2019) और अंशु मलिक (2021) के नाम शामिल हैं। और अब अंतिम इसमें शामिल हुई हैं।
माल्मग्रेन ने टेक-डाउन मूव का इस्तेमाल करते हुए अंतिम को दबा लिया, लेकिन वे उनकी पकड़ से बाहर निकलने में सफल रही। अंतिम विनेश फोगाट की कैटेगरी में ही आगे बढ़ रही हैं। हालांकि वे आगे भी 53 किग्रा में ही खेलेंगी ये अभी पूरी तरह से साफ नहीं है।