हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र के चौथे दिन गुरुवार सदन में प्रश्नकाल के दौरान लोक निर्माण और अन्य विभागों में भुगतान को लेकर खूब हंगामा हुआ। बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा का सवाल था लोनिवि व जलशक्ति विभाग में मजदूरों की पेमेंट नहीं हो रही है। बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा के सवाल पर सीएम का जवाब आया तो पक्ष विपक्ष के बीच नोक-झोंक बढ़ गई। विपक्ष की ओर से सीएम पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए सदन के अंदर ही काफी देर तक नारेबाजी होती रही और विधानसभा अध्यक्ष सदस्यों को शांत करने की कोशिश करते रहे। इसके बाद विपक्ष के विधायक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर निकल आए।
नेता प्रतिपक्ष का आरोप था कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार सदन को गुमराह कर रहे हैं। विधायक रणधीर शर्मा ने प्रश्न पूछा था कि क्या विभिन्न विभागों के बजट में कटौती की गई है? विभिन्न विभागों में पिछले नौ महीनों में टेंडर होने के बाद कार्य किए गए, लोगों को उसका भुगतान नहीं हुआ है। लोक निर्माण विभाग में पिछले नौ महीनों में किए गए कार्यों का भुगतान रोक कर रखा गया है। अब सरकार ने पेमेंट करनी शुरू की है तो उसमें भी छांट-छांट कर कांग्रेस नेताओं की पेमेंट की जा रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई है और उन्होंने प्रदेश सरकार की व्यवस्था पर भी कई सवाल उठाए है