अलगाववादी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इसके लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। इस बीच, इंडियन वर्ल्ड फोरम ने आतंकी संगठनों द्वारा कनाडा की धरती के प्रयोग की निंदा करते हुए कनाडा सरकार से भारतीय प्रवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। वहीं अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत पर लगाए गए गंभीर आरोपों पर उसके मित्र देशों ने किनारा कर उसका साथ देने से भी इंकार कर दिया है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार पर आरोप लगाया कि सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या भारत के एजेंटों द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि कनाडाई एजेंसियां इसकी जांच पड़ताल कर रही हैं।
हालांकि, अमरीका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे कुछ ‘फाइव आई’ देशों ने इस मुद्दे पर चिंता जाहिर नहीं की है। जी-7 देशों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर जारी एक संयुक्त बयान में निज्जर की हत्या से जुड़े आरोपों पर कुछ नहीं कहा है। कनाडाई मीडिया द्वारा बताया गया है कि कनाडा के सहयोगी देशे ‘फाइव आइज’ कनाडा का पक्ष लेने के लिए बिलुकल भी इच्छुक नहीं दिखाई दे रहे हैं। हालांकि संबंधित देशों ने कहा है कि जस्टिन ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोपों की गहराई से जांच होनी चाहिए। अमरीका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड एक खुफिया गठबंधन ‘फाइव आइज’ नेटवर्क का हिस्सा है जिसमें कनाडा भी शामिल है। अमरीकी मीडिया रिपोर्टों में पहले बताया गया था कि अधिकांश जी-7 देशों ने ट्रूडो की सप्ताह भर चली पैरवी को खारिज कर दिया था। अब, जी-7 विदेश मंत्रियों की बैठक के अध्यक्ष के रूप में नए जापानी विदेश मंत्री कामिकावा योको द्वारा जारी बयान के टेक्स्ट में निज्जर हत्या या भारत का कोई उल्लेख नहीं है।