ऊना -होशियापुर रोड पर बुधवार की शाम एक कार और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर। हादसे में एक महिला की गर्दन धड़ से अलग हो गई तथा 11 महीने की बच्ची की भी मौत हो गई। बाकि बचे परिवार के चार अन्य सदस्यों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिन्हें भी गंभीर चोटें आई है। हादसे के समय कार में दो पुरुष, तीन महिलाएं सहित 11 माह की बच्ची सवार थी। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को बनखंडी में कांग ढाबा के पास होशियापुर से किराने के सामान से लोड़ ट्रक के चालक ने पंडोगा की तरफ से आ रही कार को टक्कर मार दी। हादसे के समय कार में चालक 24 वर्षीय वीरू पुत्र शरवन, उसकी माता 50 वर्षीय कुलवंत कौर पत्नी शरवन, 11 माह की बच्ची सिमरन कौर सहित 28 वर्षीय सर्वजीत पत्नी पलविंद्र, 23 वर्षीय रीना पुत्री सरवन, 23 वर्षीय युवक जगप्रीत पुत्र रेशम शामिल थे।
ट्रक की टक्कर से 50 वर्षीय कुलवंत कौर की गर्दन धड़ से अलग हो गई और 11 माह की मासूम बच्ची को गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा अन्य लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए है। पुलिस ने ट्रक चालाक के खिलाफ ट्रक के खिलाफ मामले दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।