प्राकृतिक आपदा के प्रकोप से जूझ रहे हिमाचल में अब मकान बनाना पड़ेगा महंगा, क्योंकि सीमेंट की 50 किलो वाली बोरी 3 रुपए महंगी कर दी गई है। राज्य सरकार द्वारा एक बोरी पर 3 रुपए टैक्स बढ़ा दिया गया है। राज्य में प्राकृतिक आपदा से 13 हजार से अधिक मकान टूटे हैं। हजारों मकान क्षतिग्रस्त हैं। अब इनको वपास बनाना बहुत महंगा पड़ सकता है। पहले 50 किलो के सीमेंट के बैग पर 7 रुपए 50 पैसे की दर से टैक्स लिया जाता था। अब इसकी दर को बढ़ाकर 11.50 रुपए प्रति 50 किलो कर दिया गया है। यानी लोगों को सीमेंट पहले के मुकाबले 3 रुपए ज्यादा महंगा मिलेगा।
सीमेंट का उत्पादन करने वाली कुछ कंपनियों ने पहले ही सीमेंट के दाम बढ़ाने के आदेश जारी क्र दिया था। अब शनिवार देर शाम सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना ने दाम में और इजाफा कर दिया है। सीमेंट के दाम बढ़ाने का मामला पिछली बीजेपी सरकार के समय भी खूब चर्चा में रहता आया है।