हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र 18 सितंबर से आरम्भ होने जा रहा है. 25 सितंबर तक चलने वाले सत्र में 7 बैठकें होंगी, इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसी कड़ी में रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, जिसमें सदन को सुचारु रूप से चलाने के लिए विपक्ष से अपील की जायेगी.
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि इस सत्र में कुल 743 सवाल आ चुके हैं, जिनमें से 70 प्रतिशत सवाल आपदा से जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 743 प्रश्न आ चुके हैं. इसमें से 547 तारांकित और 196 अतारांकित सवाल आए हैं. जिनमें से ज्यादातर ऑनलाइन हैं.
नियम 62 के तहत एक, नियम 101 के तहत 2 सूचनाएं, नियम 130 के तहत 9 सूचनाएं, नियम, 102 के तहत एक और नियम 324 के तहत 1 सूचना मिली हुई है. इस बार 70 प्रतिशत एजेंडा आपदा को लेकर आया है.