इन दिनों ज्यादातर लोग काम की वजह से अक्सर तनाव का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में अपने माइंड को रिफ्रेश करने के लिए लोग कई सारे उपाय अपनाते हैं। जोक्स इन्हीं उपायों में से एक है, जिसे कई लोग पसंद करते हैं। हंसना हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इससे शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। अगर आप भी जोक्स पढ़ने के शौकीन हैं, तो पढ़ें आज का जोक ऑफ द डे-
1.पप्पू इंटरप्रेटर कंपनी में इंटरव्यू देने गया…
इंटरव्यू लेने वाला – क्या नाम है आपका ?
पप्पू – जी, पी फॉर पप्पू
इंटरव्यू लेने वाला – गुड, ब्रिटिश अंग्रेजी आती है ?
पप्पू – जी, बहुत अच्छे से आती है।
इंटरव्यू लेने वाला – ओके, सुनाएं !
पप्पू – हे, यू, बडतमीज इंठान, गौड़ से सुनो, ठुमको इस महीने डूगना लागान डेना पडेगा, का समझें बबुआ।
इंटरव्यू लेने वाला गुस्से में बोला – कहां से ये भाषा सीखी है, बबुआ?
पप्पू चवन्नी मुस्कान दिखाकर बोला- जी, लगान फिल्म देखकर।
इंटरव्यू लेने वाला – जाओ, आज धर्मेंद्र वाली चुपके चुपके देख लेना।
2.
मेट्रो में सफर कर रहे पप्पू की सीट के सामने एक खूबसूरत लड़की आकर खड़ी हो गई…
पप्पू अपनी सीट पर बैठा रहा…
तभी पापा की परी मोबाइल में राष्ट्रगान बजा दी।
राष्ट्रगान सुनते ही पप्पू अपनी सीट छोड़कर खड़ा हो गया…
यह देख लड़की राष्ट्रगान बंद कर पप्पू की सीट पर बैठ गई।
पप्पू यात्रियों को देखकर बोला- अब मेरी बारी…
यह कहकर पप्पू ने भी राष्ट्रगान बजा दिया…
पापा की परी को भी उठना पड़ा।
3.
एक लड़का स्कूल से जल्दी घर आ गया…
मां: क्या हुआ बेटा, आज जल्दी घर आ गए।
लड़का: हां मां, मैंने एक मच्छर मार दिया तो मैडम ने भगा दिया।
मां: क्या? एक मच्छर मारने पर स्कूल से भगा दिया।
लड़का: मच्छर मैडम के गाल पर बैठा था।